
भोपाल 27 मई 2023 : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई, तो ISI (पाकिस्तानी एजेंसी) के लिए जासूसी करने वाले बजरंग दल और भाजपा नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग दल के लोगों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ संबंध हैं. बता दें कि, कर्नाटक में पहले ही कांग्रेस ने वादा कर रखा है कि यदि बजरंग दल ने शांति भंग की, तो उस पर बैन लगाया जाएगा.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार आती है, तो भाजपा और बजरंग दल से संबंधित उन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा, जिन्होंने पाकिस्तान की ISI एजेंसी के लिए जासूसी की है. पूर्व सीएम ने ये भी कहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा के कार्यकाल में जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं, उन सबकी पोल खोली जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद भाजपा कार्यकाल के प्रत्येक भ्रष्टाचार प्रकरण की जांच कराई जाएगी.