मेरठ : उत्तर प्रदेश में अपराध का पर्याय और लंबे समय से फरार चल रहे खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर हो गया है। यूपी एसटीएफ के साथ मेरठ में हुए एनकाउंटर में अनिल दुजाना मारा गया। वह हत्या, हत्या की साजिश, लूट, डकैती, रंगदारी समेत कई संगीन मामलों में वांछित था। उसने 18 से अधिक हत्याएं की थी। हाल ही में वह दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया और अपराध की दुनिया में छाने लगा। अनिल दुजाना पर लगभग 60 केस दर्ज हैं, जिनमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले हत्या व हत्या की साजिश जैसे संगीन जुर्मों से जुड़े हैं। यूपी पुलिस लंबे समय से उसको तलाश कर रही थी। वह कई बार पुलिस को चकमा देने में भी सफल रहा। मूल रूप से ग्रेटर नोएडा का रहने वाला गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से आते ही व्यापारी से 50 लाख की फिरौती माँगी थी। तभी से वो STF के रडार पर था।