
उत्तर प्रदेश 5 अप्रैल 2023 : मिरहची थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुकपुर गांव में अप्रैल की शाम को किसान खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे. इसी दौरान हवा के साथ उन्हें तेज दुर्गंध आने लगी. तभी किसानों पास जाकर देखा, तो खेत में एक मानव कंकाल के अलग-अलग हिस्से पड़ा था. जैसे ही किसानों ने कंकाल देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया. उन्होंने फौरन मामले की जानकारी गांव के लोगों और पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस-पास के ग्रामीणों से बातचीत की. ऐसा इसलिए क्योंकि शव क्षत-विक्षत हालत में था.
युवती के पिता और परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की. किशोरी की पहचान पिलुआ थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी ऋषिपाल सिंह की 17 साल की बेटी रूबी के रूप में हुई है. आठ दिन से लापता बेटी का शव क्षत-विक्षत हालत में गेंहू के खेत में मिला. हैरान करने वाली बात ये है कि परिजनों ने लापता होने की सूचना पुलिस को भी नहीं दी. वहीं, इस घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. ग्रामीणों में प्रेम-प्रसंग और ऑनर किलिंग किए जाने की भी चर्चा है. हालांकि, असली मौत की असल वजह, तो पोस्टमॉर्टम और पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा.