देहरादून: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभााग की कोशिशें लगातार जारी है। इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग और कार्पोरेट अफेयर एंड सीएसआर हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के बीच प्रदेश की गढ़वाल मंडल में अस्पतालों करीब 50 हेल्थ एटीएम लगाए जाने पर सहमति बन गई है. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग और कंपनी के बीच एमओयू साइन किया गया. जिसका 24 अप्रैल को सीएम शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को जरूरत पड़ने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाए, इसके लिए इलाज सरकार लगातार स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद में जुटी हुई है.
हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के निदेशक अंकुर मल्होत्रा ने कहा कि हेल्थ एटीएम से करीब 70 से ज्यादा टेस्ट किये जा सकेंगे. इसके साथ ही 24 घंटे टेली मेडिसिन की सेवाएं भी दी जाएंगी.