चम्पावत |टनकपुर में आयोजित 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले में दूसरे दिन महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अलग-अलग कुल 4 वर्गों में कुल 56 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें 7 माह से 36 माह बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः सानवी धामी पुत्री रेनू धामी, हर्षिका पुत्री पूजा गौतम, तान्या पुत्री पूजा कोहली रहे। वही 7 माह से 36 माह बालक वर्ग में क्रमशः हर्षित पुत्र पूजा, मनन पुत्र नीरू धामी, भानु प्रताप पुत्र संजना प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।
37 माह से 60 माह बालिका वर्ग में पूर्वी बिष्ट पुत्री शकुंतला, नियति पुत्री अंजली, काव्या पुत्री चांदनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। तथा 37 माह से 60 माह बालक वर्ग में आदित्य पुत्र पुत्र विमला शिवांश ओली पुत्र नेहा, दक्ष बिष्ट पुत्र सीमा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का संचालन नरेश चन्द्र राय तथा भैरव राय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी एसके पन्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट, सीडीपीओ पुष्पा चौधरी, सौरव शर्मा, गीता राजपूत समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।