
भारत में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं और नए H3N2 वायरस का भी खतरा बढ़ता दिख रहा है। इसके बीच, बीसीसीआई ने अब आईपीएल 2023 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
आईपीएल 2023 बायो-सिक्योर बबल में तो नहीं होगा। मगर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल की मैनेजमेंट ने एहतियात बरतने का निर्णय लिया है। इसी कारण से जो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनको मैच खेलने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। संक्रमित खिलाड़ी तबतक अपनी टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाएगा, जबतक उसकी दो कोविड रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाए। यदि कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो फिर उसे अपनी टीम से दोबारा जुड़ने से पहले तकरीबन 7 दिनों के आइसोलेशन में रहना ही होगा।