ऋषिकेश : देहरादून डीआईटी के 2 छात्र ऋषिकेश गंगा में नहाते वक्त डूब गए। जानकारी पर बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। शिवपुरी क्षेत्र में नमामि गंगे घाट पर 2 लोग डूबने की खबर पर आनन फानन ढालवाला रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया मगर गंगा में डूबे दोनों छात्रों का अभी तक कुछ अता-पता नहीं चल पाया है।
रेस्क्यू टीम के इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया गया कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनो बी. टेक के विद्यार्थी थे, जो देहरादून डीआईटी में पढ़ते थे। दोनों अपने मित्रों संग होली खेलने के लिए ऋषिकेश आए थे, जो की नहाते वक्त दोनों गंगा में डूब गए। डूबने वाले दोनों छात्र के नाम 22 वर्षीय आदित्य राज कोलकाता का निवासी था जबकि दूसरा छात्र 22 वर्षीय उत्कर्ष आगरा का निवासी बताया गया है।