चंपावत |जिला जल एवं स्वच्छ भारत मिशन की बैठक जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जल जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लक्ष्य 47962 घरेलू कनेक्शन देने के सापेक्ष 37286 का लक्ष्य पूर्ण तथा 9676 शेष है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण कार्य को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। जल संस्थान एवं जल निगम द्वारा बताया की जनपद में 2 करोड़ तक के कुल 451 कार्य है, जिनकी निविदा आमंत्रित की गई है, जिनमे से 385 के टेंडर हो चुके है, 303 कार्य गतिमान है और 82 कार्य पूर्ण हो गए है। उन्होंने बताया कि 2 से 5 करोड़ की 18 कार्य है सभी की निविदा आमंत्रित की गई है जिनमें से 8 कार्यों के टेंडर हो चुके है और शेष कार्य गतिमान है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष कार्य में शीघ्र ही निविदा आमंत्रित कर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए और कार्य में तेजी लाने को कहा जिससे लोगो को योजनाओं का समय से लाभ मिल सकें। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय 246 के लक्ष्य के सापेक्ष 232 पूर्ण कर लिए गए है और 14 में कार्य प्रगति में है। सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स 25 में से 16 पूर्ण कर लिए है और शेष कार्य प्रगति में है। चारों विकासखंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के अंतर्गत कंपेक्टर मशीन लगानी है। जिसमें बाराकोट, नायाकघोठ, लोहाघाट में मशीन स्थापित कर ली गई ही और में पाटी में कार्य प्रगति में है। जिस पर जिलाधिकारी ने स्थापित मशीनों का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से प्रयास कर आमजन हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, अधिशासी अभियंता बिलाल युनुस, विजय कुमार पॉल, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी आदि उपस्थित रहे।