उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार को 19 वर्षीय छात्र का लहुलुहान शव ट्यूबवेल पर पडा मिलनेसे सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजबपुर थाना क्षेत्र में किसान राजपाल सिंह के 12वीं में पढने वाले बेटे पुनीत का शव आज बरामद किया गया। राजपाल सिंह के परिवार में पत्नी संतोष देवी के अलावा दो बेटे सुमित और पुनीत हैं। छोटा बेटा पुनीत समीपवर्ती गांव पतेई भूड स्थित इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। बताया गया है कि बीती शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खा कर सो गए। पुनीत भी घर में परिवार के साथ ही सोया था। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे पुनीत का लहुलुहान शव गांव से कुछ दूरी पर किसान धर्मसिंह की ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई।खेत मालिक धर्मसिंह के सुबह ट्यूबवेल पर पहुंचने के बाद पुनीत के शव पड़ा होने की सूचना गांव में फैल गई जिससे घटनास्थल पर गांव वालों की भीड इकठ्ठा हो गई। इससे पूर्व में बीती सात जनवरी को रसूलपुर भांवर निवासी निशान सिंह के लापता होने की लिखित तहरीर स्थानीय थाने में देकर पिता ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस की ओर से मामले में तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर कर्तव्यों की इतिश्री समझ ली गई। लापता होने के अठारह दिन बाद लापता युवक को लेकर परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका सच हो गई जब युवक का शव गंगा नदी के किनारे रेत में दबा मिला था।