देहरादून , मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले में आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में आईआरएस के अंतर्गत विभिन्न विभागो, अधिकारियों तथा हितधारको की भूमिका एवं उत्तरदायित्व पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने आपदाओं के दौरान आईआरएस के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के मध्य उचित समन्वय एवं टीम वर्क पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी होना आवश्यक है। संबंधित अधिकारियों की 24×7 उपलब्धता भी अनिवार्य है। बैठक में आईआरएस के सफल संचालन हेतु अंतर विभागीय समन्वय, आईआरएस की संगठनात्मक संरचना, लॉजिस्टिक संचार व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, खाद्य आपूर्ति, संसाधनों के प्रबंधन, मुआवजा सुविधाओं, डॉक्यूमेंटेशन, परिवहन सुविधाओं और राहत कार्यो आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों को आपदाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए राहत बचाव कार्यों में जुड़ने सभी विभागों का बेहतर आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।