उत्तराखंड पौड़ी: पौड़ी में दो साल आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए ठग को पुलिस ने तमिलनाडु के तंजावुर जिले से गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि 10 नवम्बर, 2021 को वादी शूरवीर सिंह भण्डारी, निवासी काला रोड़, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अरूण राज चलैल्या ने वादी एवं श्रीनगर के स्थानीय व्यक्तियों एवं व्यापारियों से फर्नीचर एवं अन्य घरेलू समान खरीदने के नाम पर करोडों की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-94/2021, धारा-406/420 भा0द0वि0 बनाम अरूण राज चलैल्या पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला के सुपुर्द की गयी। काफी प्रयासों के बाद अभियुक्त के तमिलनाडु में होने की जानकारी प्राप्त हुयी।