चम्पावत ।जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने विकास खण्ड लोहाघाट के सीमान्त क्षेत्र कायल गाँव में लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गाँव में पैदल संपर्क मार्गों की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए जिलाधिकारी ने गांव में *2 मार्गों के निर्माण हेतु मनरेगा से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है*। जिसमें *कायल गांव के डनगांव स्कूल से गिरीश चन्द्र पाण्डेय के घर के पास तक सीसी मार्ग निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार तथा डूंगराबोरा के धारापानी से ईश्वर राम के घर के पास तक संपर्क मार्ग निर्माण हेतु 3 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।