देहरादून | जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों की तैनाती एवं मिनट- टू-मिनट कार्यक्रम के दौरान निर्वहन किये जाने वाले दायित्वों समझाते हुए कार्यक्रम स्थल में समुचित व्यवस्था को चाॅक चैबन्ध बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं मुख्य कार्यक्रम दिवस 26 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होेने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सक्रियता से दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कहा कि जनपद के प्रमुख राजकीय भवनों को कम वोल्टेज वाले/एलईडी बल्लों से प्रकाशमान करगें, 25 जनवरी को टाउन हाॅल नगर निगम में कवि सम्मेलन के साथ ही 25 जनवरी को सायं 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक तथा 26 जनवरी को प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति एवं देश प्रेम के गीत का प्रसारण करने, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वर्षा के दृष्टिगत समुचित तैयारियां रखने, बैरिकेंटिग, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, यातायात, आदि समुचित व्यवस्थाएं संपादित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियां आदि समस्त तैयारियां पूर्ण करते हुए नोडल अधिकारी झांकी से समन्वय करने के निर्देश दिए। जबकि समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं परेड इत्यादि को लेकर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, कमाडेन्ट होमगार्ड राहुल सचान, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।