हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और कांवड़ियों के बीच जमकर हंगामा हो गया। कांवड़ियों और पुलिस के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए मौके पर पुलिस अधिकारियों का आना पड़ा। बहादराबाद क्षेत्र के एक मॉल के पास डाक कांवड़ियों ने पुलिस कर्मियों पर लैपटॉप तोड़ने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर डाक कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
रविवार को हरिद्वार में पुलिस से हुई झड़प के बाद कांवड़ियों ने हंगामे के दौरान सड़क जाम कर दी। मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने डाक कांवड़ियों से वार्ता जाम खुलवाया और मामले को शांत किया। रुड़की-लक्सर मार्ग से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के वाहनों की भारी भीड़ चल रही है। बाईपास पर भी आज से डाक कांवड़ शुरू हो गई है। ऐसे में बाईपास पर शिवभक्त गंगा जल लेकर दौड़ लगाकर और बाइकों से फर्राटा भरते नजर आए।कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़ का रैला उमड़ने लगा है। जत्थों में पहुंचने वाले कांवड़िए भगवान भोले का नाम जप रहे बेतहाशा भीड़ और वाहनों का दबाव बढ़ने से हाईवे पर जाम लगने लगा है। हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर भी यातायात का भारी दबाव रहा। एक तरफ जाम और दूसरी तरफ डाक कांवड़ियों की बिना साइलेंसर की बाइक और डीजे के शोर से स्थानीय लोग परेशान होने लगे हैं। कांवड़ यात्रा चरम पर है। डाक कांवड़ियों से हाईवे से लेकर अन्य मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।