उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में मारे गए गाजीपुर के युवकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि नेपाल से शव लाने का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी. जिलाधिकारी अरयाका अखौरी ने कहा था कि रविवार को नेपाल प्लेन क्रैश में गाजीपुर के चार युवकों अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की मौत हो गई थी. वहीं, नेपाली अधिकारियों ने मंगलवार को प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंपना शुरू कर दिया. पिछले रविवार को यति एयरलाइंस के प्लैन क्रैश में पांच भारतीयों सहित 72 लोगों की मौत हो गई थी.
हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चारों युवक वाराणसी से काठमांडू जा रहे थे. हादसे से पहले सोनू जायसवाल ने एक वीडियो भी बनाया था. इसमें उसने फ्लाइट के अंदर और बाहर का नजारा दिखाया था. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि आने वाला पल इतना बेरहम होगा कि उनकी जिंदगी ही छीन लेगा. विमान हादसे के बाद जैसे ही जिला मुख्यालय में इस बाबत सूचना आई कि चार युवकों ने जान गंवाई है, हर कोई स्तब्ध रह गया. इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों के परिवारों को सूचित किया. इससे कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतकों के परिवार के साथ ही आसपास के इलाकों में मातम का माहौल है.