कोटद्वार|मवाकोट में 118 वा शंकर दत्त गेंद मेला महोत्सव धूमधाम से मनाया गया मेला महोत्सव में लोक गायक दयाशंकर फुलारा एवं साथी कलाकारों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी |
मेला महोत्सव का शुभारंभ भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, विपिन कैंथोला, विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ मनीराम शर्मा कुलदीप रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया मेले महोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र गेंद का खेल रहा|
गेंद को अपने पाले में करने के लिए दोनों तरफ से गेंदेरो में खूब छीना झपटी देखी गई काफी जद्दोजहद के बाद कलालघाटी पट्टी की टीम गेंद को अपने पाले में लाने में सफल रही जिससे पट्टी कलालघाटी की टीम को विजयी घोषित किया गया आयोजकों के द्वारा विजयी टीम को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की गई|