पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले में ‘ट्री मैन’ के नाम से प्रसिद्ध शिक्षक सुजीत कुशवाहा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक पर यह कार्रवाई अश्लील फोटो वारयल करने की धमकी देने के कारण की गई। आरोप है कि वह अपनी ही कोचिंग की छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी दे कर ब्लैकमेल करता था। डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के अनुसार शिक्षक पर छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। पीड़ित छात्रा के पिता बिहार पुलिस में सिपाही हैं। आरोपों के अनुसार कोचिंग में पढ़ने के दौरान सुजीत ने छात्रा की फोटो खींची थी। उसे एडिट कर अश्लील फोटो बना डाले। उसी फोटो को दिखाकर शिक्षक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़ित छात्रा ने यह बात पिता और घरवालों को बताई। जिसके बाद घर वाले थाने पहुंचे। 35 साल के सुजीत कुशवाहा डुमरा प्रखंड के सिमरा स्थित नारायणपुर में रहता है। वह दरभंगा जिले के सिंघाचौड़ी गांव का रहने वाला है। वह ‘ट्री मैन’ के नाम से मशहूर है। पुलिस ने कहा कि सुजीत के पास से मिले मोबाइल में छात्रा की अश्लील फोटो मिली। सीतामढ़ी में रहने के दौरान छात्रा अपने भाई के साथ उसकी कोचिंग में पढ़ती थी, जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया। पिता के तबादले के बाद वह पटना चली गई। सीतामढ़ी से जाने के बाद आरोपी छात्रा के रिश्तेदारों को तस्वीर भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था। सुजीत समाजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहा है। किसी भी शादी, मुंडन या अन्य कार्यक्रम में पौधे लेकर पहुंच जाया करता था। नए जोड़ों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट करता और सभी लोगों से शुभ अवसरों पर पौधें भेंट करने की अपील भी करता। विभिन्न मौकों पर वह खुद पौधारोपण करता और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करता रहा है। अब तक उसने पचास हजार से अधिक पौधे लगाए। इस कार्रवाई के बाद सुजीत को सम्मानित करने वाले कई सामाजिक कार्यकर्ता भी अब उसके बारे में अपनी राय बदलने लगें हैं।