किच्छा – राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत 50 नए पियर एजुकेटरों को उक्त कार्यक्रम पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय प्राथमिक विद्यालय किच्छा में दिया गया।
जिला अधिकारी महोदय ने समापन करते हुए नए पियर एजुकेटर को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप सभी से अपेक्षा है कि आप सभी सामुदायिक स्तर पर लोगों को पोषण बढ़ाना, मातृ स्वास्थ की सही जानकारी देना, मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देना, चोटें एवं हिंसा के प्रति जागरूक करना, तम्बाकू एवं नशावर्ती में रोकथाम एवं गैर संचारी रोगों के बारे में जागरूक करेंगे तदुप्रांत प्रशिक्षण का समापन माननीय ज़िला अधिकारी महोदय द्वारा किया गया। जिसमे उनके द्वारा क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पियर एजुकेटरों को पुरस्कार एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया द्वारा आरकेएसके कार्यक्रम पर 6 उद्देश के बारे में बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी मोo आमिर खां आरकेएसके काउंसलर राफिया अंसारी,डोरी सिंह आदि लोग उपस्थित थे।