रिलायंस जियो ने उत्तराखंड में देहरादून से शुरू की अपनी ट्रू 5जी सेवाएं

उत्तराखंड : देहरादून में बुधवार से 5 जी सेवा शुरू हो गई है। रिलायंस जियो ने सबसे पहले उत्तराखंड में 5 जी सेवा की शुरुआत की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसे डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में अहम कदम करार दिया है। कई दिनों की तैयारी के बाद बुधवार को रिलायंस जियो ने उत्तराखंड में देहरादून से अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। 11 जनवरी से देहरादून में जियो उपभोक्ताओं को जियो वेलकम ऑफर दिया गया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 5जी लांच उत्तराखंड और यहां के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो अग्रणी रहा है। 5जी सेवा शुरु होने से छात्रों, कारोबारियों, आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे। 5जी प्रदेश के नागरिकों और सरकार को रियल टाइम के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा, साथ ही सरकारी योजनाओं को अंतिम कड़ी तक पहुंचाने में भी मदद देगा। 5जी सेवा शुरु होने से छात्रों, कारोबारियों, आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे। 5जी प्रदेश के नागरिकों और सरकार को रियल टाइम के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा, साथ ही सरकारी योजनाओं को अंतिम कड़ी तक पहुंचाने में भी मदद देगा। सीएम ने कहा कि इससे प्रधान मंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘डिजिटल देवभूमि’ विजन की दिशा में एक और कदम साकार हुआ है। इस मौके पर जियो ने बताया कि उत्तराखंड में ₹4,950 करोड़ के मौजूदा निवेश के अलावा जियो 5 जी नेटवर्क खड़ा करने के लिए₹650 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *