खटीमा |मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पहैनिया बाईपास, खटीमा, उधम सिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 30606.75 लाख रुपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें नवनिर्मित गदरपुर बाईपास एवं नवनिर्मित खटीमा बाईपास का लोकार्पण भी शामिल रहा। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भी वीडियो के माध्यम सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर 17000 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8.80 किमी लंबे 4-लेन गदरपुर बाईपास, 9458 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8.225 किमी लंबे 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर खटीमा बाईपास, उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा 78.76 लाख की लागत से मा० मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत खटीमा नगरीय पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण हेतु थारू राजकीय इण्टर कालेज खटीमा में पेयजल नलकूप निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा 94.96 लाख रुपए की लागत से
विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के झनकट में इण्डिया ईंट भट्टे से पूर्णागिरी कॉलेज होते हुए प्रतापपुर रोड तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण), विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में 101.75 लाख रुपए की लागत से एन0एच0-74 के ग्राम मलपरी से ग्राम खुनसरा तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य, विधानसभा नानकमत्ता में 70.85 लाख रुपए की लागत के मैनाझुण्डी चौराहे से डुडार की ओर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य,
विधानसभा नानकमत्ता में 81.89 लाख रुपए की लागत से एन०एच० – 125 मिल के पास से साधूनगर- सिसईखेड़ा मार्ग तक मार्ग का नव निर्माण कार्य,मा० मुख्यमंत्री घोषणा अर्न्तगत 92.78 लाख की लागत से विधानसभा नानकमत्ता के ग्राम मगरसडा में मुख्य मार्ग से कुलवन्त सिंह के घर की ओर मार्ग का नव निर्माण कार्य (डामरीकरण),मा० मुख्यमंत्री घोषणा के अर्न्तगत 80.82 लाख रुपए लागत से विधानसभा नानकमत्ता के एन०एच० 125 से नहर किनारे होते हुए खमरिया की ओर मार्ग का डामरीकरण का कार्य (नव (निर्माण),विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत 94.62 लाख रुपए लागत से बने साधूनगर में शिव मन्दिर के पास से हरिजन बस्ती होते हुए इन्द्रजीत साहनी के घर की ओर मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 131.52 लाख रुपए की लागत से बने विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत टेडाघाट-चन्देली मोटर मार्ग का पुनः निर्माण का कार्य, मा० मुख्यमंत्री घाषणा के अन्तर्गत 59.31 रुपए की लागत से बने विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत ध्यानपुर मुख्य मार्ग से राजेन्द्र सिंह के घर तक मार्ग का डामरीकरण कार्य, मा० मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 160.85 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में ग्राम डियूडी से देवकली मटिहा मार्ग का डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण),57.89 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के ग्राम नगला तराई मेन बाजार व प्राईमरी स्कूल से जूनियर हाईस्कूल तक इन्टरलॉकिंग टाईल द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य,मा.मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 66.75 लाख रुपए की लागत से विधान सभा क्षेत्र खटीमा में खटीमा मेलाघाट मार्ग के बाईसपुल से बगुलिया तक मार्ग का डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण),मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 58.44 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत चन्देली पक्के मार्ग से हरदेव सिंह के घर होते हुए चन्देली बण्डिया मार्ग का डामरीकरण / पुननिर्माण कार्य,मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 85.10 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत कालापुल से झनकईया तक मार्ग का डामरीकरण कार्य (द्वितीय चरण),मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 51.02 लाख रुपए लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के सुनपहर पक्की रोड से निन्दर सिंह के फार्म की ओर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य,मा० मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 131.80 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत चकरपुर में बिचपुरी बूढाबाग से खेतसण्डा मुस्ताजर मार्ग का डामरीकरण / पुर्ननिर्माण कार्य (द्वितीय चरण),मा० मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 116.01 लाख रुपए लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत देवकलां होते हुए वनभुडिया भूडा किशनी मार्ग का डामरीकरण / पुर्ननिर्माण कार्य (द्वितीय चरण),मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 110.93 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत सड़सड़िया से प्रतापपुर नं० – 4 तक मार्ग का डामरीकरण / पुर्ननिर्माण कार्य (द्वितीय) चरण), मा० मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 964.20 लाख रुपए लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत एस०एच० 125 के दायें एवं बांये और 25-25 कि०मी० कुल 50 कि०मी० मार्गो का पुनः निर्माण (हॉटमिक्स द्वारा) कार्य,मा.मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 999.75 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत एस0एच0-125 के दांयें एवं बांये और 25-25 कि०मी० कुल 50 कि०मी० मार्गों का पुनः निर्माण (हॉटमिक्स द्वारा) कार्य ( प्रभाग-2),मा०मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 329.67 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत पहेनिया श्रीपुर बिछुवा मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य,टी०एस०पी० के अन्तर्गत 63.51 लाख रुपए की लागत के सर्वोौरा – उत्धन बिसौटा मार्ग का पुनः निर्माण कार्य (द्वितीय) चरण),टी०एस०पी० योजना के अन्तर्गत 65.57 लाख रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत भुडियाथारु से भूडाकिशनी मोटर मार्ग के कि०मी० 1 से भूडाकिशनी मोटर मार्ग की और मार्ग का डामरीकरण का कार्य का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाईपास के लोकार्पण के साथ खटीमा एवं गदरपुर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। इन दोनों ही बाईपास के बनने से स्थानीय जनता को संपूर्ण लाभ, खटीमा एवं गदरपुर दोनों शहरों को जाम से निजात भी मिलेगा। खटीमा बाईपास के दौरान कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा परंतु सभी क्षेत्रवासियों ने एकता दिखाकर, जिला प्रशासन एवं एन.एच के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा जल्द ही टनकपुर से सितारगंज एवं पीलीभीत से खटीमा हेतु 4 लेन सड़क पर भी कार्य किया जाएगा। यह मार्ग कैलाश मानसरोवर का भी एक अहम पड़ाव है आने वाले दिनों में कैलाश मानसरोवर की यात्रा इन्हीं मार्गो से की जाएगी। भारत एवं नेपाल सरकार संयुक्त रूप से दोनों देशों को जोड़ने हेतु सड़क का निर्माण करवा रही है जिससे दोनों देशों के बीच में रोटी बेटी का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। जिसके फलस्वरूप केदारनाथ की एवं हेमकुंड साहिब को रूप में से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार यह प्राथमिकता है कि भारत सरकार के पर्वतमाला योजना का सर्वाधिक लाभ हमारे राज्य को ही मिले। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में एम्स बनने जा रहा है। राज्य सरकार वन डिस्टिक टू प्रोडक्ट योजना पर भी तेज गति के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उन पर गम्भीरता से फैसले भी लिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस वर्ष जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। यह देश के लिए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है। जी 20 की 02 महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखण्ड में भी प्रस्तावित हैं। भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष भी घोषित किया है। इससे हमारे मोटे अनाजों को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। भारत सरकार द्वारा मण्डुवा को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज संपूर्ण भारत में सरकार द्वारा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को संसाधन पहुंचाने पर कार्य किया जा रहा है। आज का भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत है। वैश्विक मंच पर भारत और भी ज्यादा सशक्त हुआ। सेना का मान सम्मान स्वाभिमान बड़ा है साथ ही दुश्मन देशों को गोली का जवाब गोलो से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने खटीमा के अंतर्गत कई कार्य करें हैं जिसमें विभिन्न जगहों पर पानी की टंकियों का निर्माण बस स्टेशन का निर्माण सरकारी हॉस्पिटलों में मूलभूत संसाधनों की स्थापना। पूर्व सैनिकों हेतु सीएसडी कैंटीन, एकलव्य विद्यालय, नमामि गंगे के अंतर्गत शारदा घाटों का निर्माण कार्य। उन्होंने कहा राज्य सरकार वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने जिस “विकल्प रहित संकल्प” को लेकर आगे बढ़ रही है,
वीडियो संदेश में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में अपने वादे अनुसार आज बाईपास का लोकार्पण कर दिया है। नवनिर्मित गदरपुर एवं खटीमा बाईपास के शुभारंभ के साथ ही खटीमा एवं गदरपुर के मुख्य शहरों में लगने वाला जाम पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इससे स्थानीय जनता, यात्री एवं श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। बाईपास के बन जाने से रुद्रपुर – टनकपुर एवं रुद्रपुर से काशीपुर या अन्य आसपास शहरों की समयअवधि घट जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य निरंतर ही विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में सड़कों के निर्माण हेतु जो कुछ भी सहयोग मंत्रालय द्वारा किया जा सकता है, वो प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रत्येक शासनादेश मूर्त रूप लेता जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री धामी के बराबर कर्तव्यनिष्ट, ईमानदार व्यक्ति कोई नहीं है, उन्होंने हमेशा से विधानसभा में शहीदों के लिए प्रश्न उठाए, साथ ही वह वर्तमान समय में प्रदेश के हर क्षेत्र को बराबर स्थान और सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने कहा गदरपुर बायपास पर सर्विस लेन बने तथा किसानों की फसल को नुकसान न हो, पानी की निकासी हेतु एनएचएआई प्रस्ताव बनाए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उधम सिंह नगर जिले का चौतरफा विकास हो रहा है। किच्छा में ऐम्स। 2 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हल्द्वानी के लिए तैयार हो गए हैं। अगले 10 सालो में उत्तराखंड राज्य बहुत ऊंचाइयों को छूने वाला है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत को G 20 की अध्यक्षता मिल गई है। करोड़ों के प्रोजेक्ट पर काम हो रहे हैं, नेपाल को सड़क से जोड़ने के लिए सारी स्वीकृत हो गई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1100 करोड़ उधम सिंह नगर जिले एवं 1000 करोड़ नैनीताल जिले को मिले हैं ।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने नेशनल हाईवे कुटरी ( खटीमा बाईपास ) का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान विधायक गोपाल सिंह राणा, शिव अरोरा, सुरेश गाडियां, पूर्व विधायक डॉ.प्रेम सिंह राणा, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा,सहित विकास शर्मा, अनिल डब्बू, नंदन सिंह खड़ायत, रामू जोशी, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम रविंद्र सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।