उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों का 2 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और घर वाले इससे नाराज थे. इसी बात से आहत होकर दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मंगलवार को टडियावा थाना क्षेत्र के दबौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमी युगल का शव फांसी के फंदे पर लटकते पाए गए. गन्ने के खेत मे नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिले शव को देखने के लिड़ लग गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तो पता चला दोनों इसी गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो टडियावा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी मौके पर पहुंची. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहे थे. बताया जाता है परिजन दोनों के संतुष्ट नहीं थे दोनों जब एक ना हो सके तो एक साथ फांसी पर लटक गए.