
देहरादून: सचिवालय में धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है| विधानसभा सत्र से पहले होने वाली इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री गणेश जोशी बैठक में शामिल हुए|
गौर हो कि आगामी 29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र होना है| इसीलिए माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट का प्रस्ताव, सैनिक कल्याण मंत्रालय का प्रस्ताव, वीरता पदक विजेता सैनिक परिजनों के लिए प्रस्ताव, वीर नारियों को सरकारी बसों में नि:शुल्क यात्रा का हो सकता है प्रावधान, स्मार्ट सिटी के तहत ग्रीन बिल्डिंग से जुड़ा प्रस्ताव और मत्स्य विभाग नियमावली में संशोधन संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है|
इसके अलावा 6 महीने की सजा के प्रावधान को भी कम किया जा सकता है| सजा के बजाए आर्थिक दंड बढ़ाने को मिल सकती है मंजूरी| स्वास्थ्य विभाग में क्लिनिकल एक्ट से जुड़ा प्रस्ताव आ सकता है|
बैठक में कैबिनेट में आने वाले अध्यादेश को लेकर भी मंजूरी मिल सकती है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग सेवा नियमावली सहित कई अन्य विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले आज कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं|