हरिद्वार, पथरी के गांव एक्कड़ कलां में अपनी ससुराल आये युवक के लापता होने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। युवक के परिजनों ने मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होती देख ग्रामीणों के साथ थाने पर हंगामा किया और कार्रवाई की गुहार लगाई। एसओ के जल्द युवक की तलाश के अश्वासन पर ग्रामीण लौटे।
पुलिस के अनुसार शिवकुमार पुत्र वेदपाल निवासी शिवदासपुर तेलीवाला, धनौरी कलियर से पांच जुलाई को अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद युवक ससुराल से कहीं चला गया। लेकिन वह अपने घर तेलीवाला नहीं पहुंचा। युवक के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। युवक के पिता वेदपाल ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार को ग्रामीणों के साथ परिजन पथरी थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा करने वालो में महेंद्र सिंह, मीर आलम, जान आलम, प्रवीण, राहुल, अरविंद कुमार, पवन कुमार, अशोक प्रधान, श्यामू, टोनी, सोनू कश्यप, रविंद्र कुमार, बुध सिंह, धर्म सिंह, बेदू, निर्धन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।