मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली 22 वर्षीय युवती वसुंधरा की एक निजी दवाई कंपनी में नौकरी करती है। अर्थला में किराये का कमरा लिया है। तीन नवंबर को एक परिचित से मोबाइल नंबर लेकर पुताई के लिए जोगिंदर से संपर्क किया था। जोगिंदर ने पांच सौ रुपये एडवांस लेकर कमरे की पुताई शुरू कर दी थी। पूरी पुताई करने के बाद जोगिंद्र रविवार शाम को बाकी भुगतान लेने आया था और उसका साथी बाहर खड़ा हुआ था। आरोपी ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी जोगिंदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। युवती के मोबाइल से जानकारी जुुटाई जा रही है। आरोपी की तलाश में टीमों को लगाया गया है।
युवती बकाया दो हजार रुपये देते हुए कमरे में गड्ढे (काम) दिखा रही थी। इसी दौरान आरोपी पुताई वाले ने मुंह दबा दिया। आरोप है कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि युवती कुछ समझ ही नहीं सकी। डर के मारे युवती चिल्ला भी नहीं सकी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद चला गया। युवती ने मकान मालिक की पत्नी को फोन कर अपनी आपबीती सुनाई। युवती का कहना है कि उसने 112 नंबर पर पुलिस को भी कॉल की लेकिन फोन नहीं मिल सका। उसके बाद युवती ने साहिबाबाद थाने जाकर पुलिस से शिकायत की।