देहरादून में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, सुलह-समझौते से होंगे वादों का समाधान

🗓️ देहरादून, 13 सितम्बर 2025 — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा आगामी 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों एवं बाह्य न्यायालयों—ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला और मसूरी—में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है।

👩‍⚖️ सुलह-समझौते से होंगे इन वादों का निस्तारण:

  • फौजदारी के शमनीय वाद
  • मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बंधित वाद
  • सिविल वाद
  • धन वसूली वाद
  • चैक बाउंस मामले
  • वैवाहिक संबंधों पर आधारित विवाद
  • अन्य विविध प्रकृति के वाद

📌 सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने जानकारी दी कि जिन व्यक्तियों के वाद जनपद देहरादून के किसी भी न्यायालय में लंबित हैं, वे 12 सितम्बर 2025 तक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अपने वादों को नियत करवा सकते हैं।

💡 लोक अदालत के लाभ:

  • वादों का त्वरित और आपसी सहमति से समाधान
  • दोनों पक्षों की संतुष्टि और विवाद का पूर्ण निस्तारण
  • समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण
  • निस्तारित वादों में कोर्ट फीस की वापसी

📣 नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और इस जानकारी को अपने आसपास के लोगों तक पहुँचाएं, ताकि अधिक से अधिक पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *