देहरादून, 16 जुलाई: अजबपुर की 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी, जिनके तीन वयस्क शादीशुदा पुत्र हैं, आखिरकार मजबूरी में कलेक्ट्रेट पहुंचीं और जिलाधिकारी सविन बंसल के समक्ष अपनी व्यथा रखी। बुजुर्ग सरस्वती ने बताया कि अब वे अकेली रह गई हैं और अपनी विधवा पेंशन से गुजारा कर रही हैं, परन्तु पूर्ति विभाग द्वारा उनका राशन कार्ड सूची से हटाए जाने के कारण उन्हें कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा।
सरस्वती की गुहार सुनते ही जिलाधिकारी ने तत्क्षण पूर्ति विभाग को तलब कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने और राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मामला जैसे ही डीएम कार्यालय तक पहुंचा, पूर्ति विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए और कलेक्ट्रेट की कलम चलने से पहले ही बुजुर्ग महिला तक पहुंचकर उसी दिन उनका राशन कार्ड बहाल करते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराया।
जिलाधिकारी ने कहा, “बुजुर्ग, महिला, बच्चों और असहाय व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का तिरस्कार या शोषण अस्वीकार्य है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।