जनपद स्तर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पंहुचाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विकासखण्डवार शिविरों का किया जा रहा आयोजन – झरना कमठान

देहरादून | मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि जनपद स्तर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ आमजनमानस तक पंहुचाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जनपद स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किए गए।
विकासखण्ड चकराता में 02 नवम्बर दसऊ, 09 नवम्बर को बृनाड, 11 नवम्बर को भुनाड़, 15 नवम्बर को भन्द्रोली, 19 नवम्बर को मिण्डाल, दसऊ, 22 नवम्बर को बेगी, 25 नवम्बर को कान्डोई बोन्दुर, 29 नवम्बर को मिण्डाल, योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए।
विकासखण्ड डोईवाला में 9 नवम्बर को श्यामपुर, 11 नवम्बर को रानीपोखरी, 15 नवम्बर को भानियावाला, 22 नवम्बर को मारखमग्रान्ट एवं 29 नवम्बर को डोईवाला, योजना राष्ट्रीय पशुधन मिशन, नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी।
विकासखण्ड कालसी 02 नवम्बर डागुरा, 09 नवम्बर को कालसी, 11 नवम्बर को कोटी़, 15 नवम्बर को मुन्धान, 19 नवम्बर को खाडी, दसऊ, 22 नवम्बर को नराया भजरा, 25 नवम्बर को कोरूवा, 29 नवम्बर को उत्पाल्टा, योजना किसान के्रेडिट कार्ड-कृषि/पशुपालन/मत्स्य-सीएओ नोडल अधिकारी सीवीओ सहायक निदेशक मत्स्य।
विकासखण्ड रायपुर में 9 नवम्बर को रायपुर, 11 नवम्बर को सरोना, 15 नवम्बर को थानों, 22 नवम्बर को गुजराड़ा, 29 नवम्बर को सेवलाकला, योजना कृषि अवसरचना निधि नोडल अधिकारी सी0ए0 ओ0डी0डी0एम नाबार्ड।
विकासखण्ड सहसपुर 9 नवम्बर को भगवन्तपुर, 11 नवम्बर को ईस्होपटाउन नया गावं पेलियों, 15 नवम्बर को अमावाला, 22 नवम्बर को झाझरा, 29 नवम्बर को सहसपुर, योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन नोडल जिला उद्यान अधिकारी।
विकासखण्ड विकासनगर में 9 नवम्बर को सभावाला, 11 नवम्बर को सोरना, 15 नवम्बर को लांघा, 22 नवम्बर को धर्मावाला, योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-नोडल मुख्य कृषि अधिकारी एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल योजना नोडल- मुख्य उद्यान अधिकारी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयसारणी के अनुसार शिविर आयोजित कतरे हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को नोडल अधिाकारी नामित करते हुए शिविरों के सफल सम्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखण्ड में नोडल अधिकारी होंग तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक देहरादून समस्त बैंक शाखाओं एवं विभागों से समन्वय स्थापित कर शिविर की सफल बनाने हेतु उत्तरदायी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *