टीम इंडिया ने इस मैच में जीत के साथ अपने ग्रुप को टॉप कर लिया है. भारत के अब 4 मैच में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट हो गए हैं. भारत को अभी एक मैच और खेलना है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ है. ऐसे में अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो 8 प्वाइंट के साथ वह सेमीफाइनल में होगी. भारत की नज़र बेहतर प्वाइंट और नेटरनरेट के साथ ग्रुप टॉप करने पर होगी
बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया का पांच रनों से जीत हुई है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 184 का स्कोर बनाया था. बांग्लादेश ने जब बल्लेबाजी शुरू की, तब वह 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना चुका था. लेकिन बारिश ने आकर खेल बिगाड़ दिया, बारिश के बाद बांग्लादेश पूरी तरह बैकफुट पर आ गया. अंत में उसकी पांच रनों से हार हुई.
भारत के लिए इन बॉलर्स ने किया कमाल
अर्शदीप सिंह- 4 ओवर 38 रन, 2 विकेट
हार्दिक पंड्या- 3 ओवर 28 रन, 2 विकेट
मोहम्मद शमी- 3 ओवर 25 रन, 1 विकेट
टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए. अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है. भारत अब सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुका है.
19.1 ओवर- 1 रन
19.2 ओवर- 6 रन
19.3 ओवर- 0 रन
19.4 ओवर- 2 रन
19.5 ओवर- 4 रन
19.6 ओवर- 1 रन