राजीवनगर, डोईवाला स्थित मीट की दुकान से 80 हजार रुपये नगदी, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि संदीप सैनी की तहरीर पर उनकी दुकान में चोरी को लेकर रविवार को केस दर्ज किया गया।
सोमवार को चोरी के आरोपी विक्रम सिंह (23) पुत्र गोपाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला को गिरफ्तार कर 71,300 रुपये नगदी और अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी नशे का आदी है। नशे के लिए रुपये जुटाने को उसने इस वारदात को अंजाम दिया।