जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला समेत विभिन्न जोनों में आज 14 जून से रात्रि विश्राम व्यवस्था बंद हो गई है। अब मानसून के बाद 15 नवंबर से ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू होगी। मंगलवार को पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि कॉर्बेट पार्क हर साल 15 जून को रात्रि विश्राम के लिए बंद हो जाता है। 30 जून को बिजरानी जोन भी बंद हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि 2021-22 में दो लाख 77 हजार तीन सौ 89 पर्यटकों ने पार्क की सैर की है। जबकि 2020-21 में दो लाख 04 हजार 96 पर्यटक पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस बार पार्क को रिकॉर्ड 1059 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। अब कॉर्बेट में रात्रि विश्राम की सुविधा 15 नवंबर से ही उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि बरसात में ढेला व झिरना जोन खुले रहेंगे।