गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित पत्र वायरल करने के मामले में एसटीएफ ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देहरादून में किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी देने के लिए फर्जी पत्र भेजा गया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ उत्तराखंड का सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल कार्यरत है। जिसका उदेश्य सोशल मीडिया पर भ्रामक या गलत सूचना प्रसारित होने पर तत्काल विश्लेषण कर वैधानिक कार्रवाई करना है। ऐसी पोस्टों को हटना भी है जिससे कानून व्यवस्था की समस्या बनें।
इस सेल को गृहमंत्री का संशय पैदा करने वाला फर्जी पत्र मिला। इसे वायरल करने को लेकर केस किया गया है। सरकार ने इस फर्जी पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है। तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देशित किया है।