प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे। पीएम 9 अक्तूबर को दोपहर में गुजरात पहुंचेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सितंबर में राज्य का दौरा किया था। पीएम अपने दौरे की शुरुआत मेहसाणा से करेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम दूधसागर डेयरी के पाउडर प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरात चुनाव से पहले राज्य का 3 दिवसीय दौरा करने जा रहे हैं। पीएम इस दौरान पांच जिलों में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों में पीएम एक बार फिर राज्य को हजारों करोड़ की सौगात देंगे।