जम्मू कश्मीर पुलिस ने DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या के आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. DG जेल हेमंत के लोहिया का शव जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर पर मिला था। उनकी गला रेत कर हत्या की गई थी । उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी थे।पुलिस के मुताबिक, नौकर हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया था. उसने हेमंत लोहिया के शव को जलाने की कोशिश भी की थी. पुलिस ने उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि रात से ही आरोपी की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. उसे कनाचक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गयाा है ।ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे उसकी मानसिक स्थिति का पता चलताा है़ै। पुलिस ने आसपास सेेे कुछ सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे किए हैं। इसमें आरोपी भागता हुआ नजर आ रहा है।