प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने किया विंटर एक्शन प्लान तैयार !!!

दिल्ली में 25 अक्टूबर से अगर आपके पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) नहीं होगा तो आपको पंप से ईंधन नहीं मिलेगा. आगामी सर्दी के मौसम में वाहन प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस इस बारे में जानकारी दी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 30 विभागों के साथ मिलकर विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. उसे कल सीएम केजरीवाल ने सामने रखा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पीएम 10 में 18 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि, दिल्ली में 15 प्वाइंट प्लान तैयार हुआ है, जिसे सख्ती से लागू किया जाएगा और उसके लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है. CAQM द्वारा संशोधित GRAP आज से दिल्ली में लागू हो रहा है. पूर्वानुमान के आधार पर इस बार तीन दिन पहले से एक्शन लेने का निर्णय हुआ है, इसलिए सभी विभाग अलर्ट में रहेंगे. गोपाल राय ने कहा कि, GRAP और 15 प्वाइंट एक्शन प्लान दिल्ली में ठीक तरीके से इम्प्लीमेंट हो इसके लिए सोमवार से 24×7 वार रूम दिल्ली सचिवालय में काम करेगा. NCR के इलाकों में GRAP लागू होने में गंभीरता नहीं दिखती है. ग्रीन दिल्ली ऐप के जरिए हम जनभागीदारी को बढ़ाएंगे. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि, दिल्ली में वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जाते हैं, लेकिन प्रदूषण स्तर बढ़ने पर पेट्रोल पंप पर बिना PUC सर्टिफिकेट पेट्रोल न दिया जाए. इसकी तैयारी दिल्ली सरकार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *