पिथौरागढ़- जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों जैसे लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई आदि विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके डिवीजन के अंतर्गत स्थित ऐसे सभी सड़क मार्ग जिनमें गड्ढे हैं उनके पेचिंग कार्य की कार्ययोजना बनाकर 2 दिन के भीतर प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल है, लिहाजा सड़क मार्गों को गङ्ढा मुक्त किये जाने की कार्य योजना तैयार करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाय। साथ ही निर्देश दिये कि उनके डिवीजन के अंतर्गत स्थित कुल सड़क मार्ग, गड्ढा मुक्त एवं गड्ढा युक्त सड़क मार्गों का विवरण संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को उपलब्ध कराया जाए ताकि उनके द्वारा सड़क मार्गों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उनके (जिलाधिकारी) कार्यालय को उपलब्ध करायी जा सके। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गो पर बार बार सडक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं उन मार्गों पर क्रेश बेरियर लगाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, उप जिलाधिकारी दिवेश शाशनी व अनुराग आर्य सहित लोक निर्माण विभाग , ग्रामीण निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे!