उत्तराखंड के 840 सरकारी स्कूलों में वर्चुअल क्लास नेटवर्क की शुरुआत, सीमांत क्षेत्रों के छात्रों को मिलेगा डिजिटल लाभ

देहरादून, 12 अक्टूबर — उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 840 सरकारी स्कूलों को वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही इस योजना का शुभारंभ करेंगे, जिससे छात्रों को वर्चुअल और स्मार्ट क्लासेस की सुविधा मिलेगी।

शिक्षा में डिजिटल क्रांति की ओर कदम

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। शिक्षकों की कमी दूर करने, विद्यालयों को आधुनिक संसाधनों से लैस करने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

हाइब्रिड मोड में पढ़ाई, दोतरफा संवाद संभव

इस योजना के तहत स्कूलों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल और स्मार्ट क्लास दोनों संचालित होंगी। रायपुर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में दो केंद्रीय स्टूडियो स्थापित किए गए हैं, जहां से लाइव प्रसारण किया जाएगा। छात्रों और शिक्षकों के बीच दोतरफा संवाद की सुविधा भी होगी, जिससे सीमांत क्षेत्रों के विद्यार्थी भी आधुनिक शिक्षण से जुड़ सकेंगे।

इन जिलों के स्कूल होंगे शामिल

वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़े जिलों के विद्यालयों की संख्या इस प्रकार है:

जिला विद्यालयों की संख्या
टिहरी 120
पौड़ी 103
पिथौरागढ़ 80
चमोली 68
नैनीताल 64
अल्मोड़ा 71
चम्पावत 54
देहरादून 55
हरिद्वार 53
रुद्रप्रयाग 53
ऊधमसिंह नगर 51
उत्तरकाशी 39
बागेश्वर 29

भविष्य की योजना

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही और विद्यालयों को इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, ताकि राज्य के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह पहल उत्तराखंड को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *