जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार से विस्तारा ने देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा गुरुवार से शुरू की है। पहले दिन इस फ्लाइट से 182 यात्री बेंगलुरु से देहरादून पहुंचे। जबकि देहरादून से बेंगलुरु के लिए 115 यात्रियों ने उड़ान भरी।देहरादून से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सप्ताह में सात दिनों संचालित होगी। उन्होंने बताया की बेंगलुरु से सुबह 11.20 बजे उड़ान भर कर यह उड़ान दोपहर 2:20 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। उसके बाद दोपहर 2:55 पर देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम 5:50 पर बेंगलुरु पहुंचेगी।