4 अक्टूबर 2023 देहरादून : करनपुर मंडल के वार्ड इन्द्राकालोनी,चुक्खुवाला में मा०सांसद(राज्य सभा) श्री नरेश बंसल जी द्वारा सैकड़ों परिवारों से जनसंपर्क करते हुए भाजपा की सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में वोट करने कीअपील की एवं जरूरतमंद लोगों को मा०मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरित किए इस अवसर पर श्रीमान किशन लाल आहूजा जी, पार्षद श्री राजेश शंकर बिट्टू भाई चौ०श्याम सुन्दर जी चौ०बबलू जी रामकिशन टांक जी महानगर मंत्री श्री संदीप मुखर्जी महानगर अनु०मोर्चा अध्यक्ष/पार्षद विशाल कुमार महामंत्री अतुल सोनकर राजीव राजौरी सुनील सोनकर सोनू पूर्व पार्षद प्रत्याशी भाजपा भाजपा नेत्री मधु गहलोत गीता नेगी विनोद महार अजय कुमार शिवरतन ठेकेदार केशव गुप्ता आदि कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं।