नैनीताल 2 अगस्त 2023 : मल्लीताल क्षेत्र स्थित होटल में एक महिला का शव संदिग्ध स्थितियों में बरामद किया गया। महिला अपने पति के साथ होटल में ठहरी हुई थी। होटल का कमरा काफी देर तक नहीं खुलने पर कर्मचारियों को शक हुआ. उन्होंने होटल मालिक को जानकारी दी. होटल मालिक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा खोला गया. पुलिस को अंदर महिला बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलवाकर कमरे की जांच कराई गई है. सीओ सिटी विभव दीक्षित ने बताया कि महिला की पहचान मुरादाबाद निवासी इरम खान के रूप में हुई है. बीते दिनों पति के साथ नैनीताल घूमने महिला आई हुई थी. उन्होंने बताया कि महिला का शव नेशनल होटल से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस महिला के पति को तलाश कर रही है. महिला का शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से आसपास दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि नैनीताल एक पर्यटन क्षेत्र है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक नैनीताल का भ्रमण करने पहुंचते हैं. होटल के अंदर शव मिलने से लोग सकते में हैं. पति के फरार होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पुलिस फरार पति को ढूंढ रही है. महिला की संदिग्ध मौत के रहस्य से पर्दा पति ही उठा सकता है. पुलिस कई बिंदुओं से महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच कर रही है. बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर महिला का पति बाइक से जाते हुए देखा गया था.