उत्तरप्रदेश में हुए अतीक अहमद हत्याकांड जैसा कांड अब दिल्ली के साकेत कोर्ट में हुआ है। यहां पर अतीक की तर्ज पर वकील के वेश में आए हमलावर ने एक महिला को कोर्ट में ही सरेआम गोली मार दी। इसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं और मेटल डिटेक्टर लगे रहते हैं, ऐसे में कैसे कोई बंदूक लेकर घुस गया। इस पर सवालिया निशाना खड़े हो गए हैं। हमलावर कोर्ट परिसर में वकील के रूप में आया था। इस आरोपी द्वारा महिला को 4 गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर एम्स गए, जहां उसकी हालत गंभीर है। इसी बीच हमलावर पहचान भी हो गई है जो कि एक हिस्ट्रीशीटर है। बताया गया है कि महिला और इस शख्स के बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था।
दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। लेकिन कोर्ट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। आज सुबह के समय में कोर्ट परिसर में भारी भीड़ भी थी। इस दौरान हमलावर आया और उसने महिला को काफी करीब गोली मारी और फरार हो गया। हमलावर कैसे कोर्ट में दाखिल हुआ इसको लेकर जांच की जा रही है।