दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 करोड़ रुपये की हेरोइन और अफीम की तस्करी करने के मामले में कई अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स सिंडिकेट का खुलासा किया है।पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स सिंडिकेट नशीला पदार्थ मणिपुर से लेकर आ रहा था। नशीले पदार्थों को दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और पंजाब लेकर जाया जा रहा था। नशीले पदार्थों को यहां लाकर इसे अलग-अलग स्मगलर को सप्लाई करने वाला था। फिर स्मगलर हेरोइन और अफीम को अपने ग्राहकों को बेचता।यह दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कई दफा ऐसी खबर सामने आती है, जिसमें नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़ कर नशीले पदार्थ भारी मात्रा में बरामद किए जाते हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये की हेरोइन और अफीम की तस्करी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नशीली पदार्थों को दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में सप्लाई करने वाला था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल पुलिस मामले में गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले से जुड़ी हर पहलू के विषय में पूछताछ कर रही है।