देहरादून 2 मार्च 2023 : कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एश्ले हॉल चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर जसविंदर गोगी ने कहा केंद्र सरकार ने गैस के दामों में वृद्धि करके आम जनमानस की कमर तोड़ दी है. पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है, लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया.
उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी और कमर्शियल गैस में 350 रुपए की वृद्धि की है, जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है. केंद्र सरकार का काम अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाना है, लेकिन जनता के प्रति केंद्र सरकार को कोई सहानुभूति नहीं है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार नारा दिया था.
उन्होंने कहा कांग्रेस यूपीए कार्यकाल में जरा-जरा सी बात पर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद भी चुप्पी क्यों साध रखी है.