रुद्रपुर |संस्था इम्पार्ट ने अपना 28 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने संस्था के 28 वें स्थापना दिवस की शुभकामना दी एवं समाजिक कार्यो की सराहना की और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इसके साथ ही संस्था संस्थापक डा० श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा के समाजहित में किये गये कार्यों याद करते हुए भावपूर्ण श्रधांजली अर्पित की गयी।
इस अवसर पर सी०एम०ओ० श्रीमति सुनीता चुफाल ने संस्था इम्पार्ट मदर NGO के रूप में आशाओं के माध्यम से जिले में महिला एवं बाल स्वास्थ्य की देखरेख टीकाकरण महिला सशक्तिकरण, शुद्ध पेयजल उपलब्धता आदि के रूप में सराहनीय कार्य करती रही है इसके लिये संस्था बधाई की पात्र है। जिला महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री उदय प्रताप सिंह के द्वारा संस्था द्वारा किए गए महिला, बाल विकास कार्यों के योगदान के बारे में बताया गया।
संस्था निदेशक सुश्री प्रज्ञा मिश्रा द्वारा फूलों के बुके देकर सभी अतिथियों स्वागत किया और संस्था द्वारा किये कार्यों के बारे में जानकारी दी और संस्था में आने के लिए सभी लोगों के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया ।
संस्था प्रमुख इन्दिरा मिश्रा जी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा जी इम्पार्ट निदेशक सुश्री प्रज्ञा मिश्रा जी श्री राकेश त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र कुमार, मुजाहिद अली, कृष्ण कुमार, चन्द्र तेज सिंह, रहीश सिंह राना, वीरपाल सिंह, प्रवीन सिंह, रेखा, वन्दना शुक्ला, प्रेम प्रकाश किशन राजपूत, उषा रानी आदि मौजूद रहे।