मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के फोन उपलब्ध हैं मगर एपल कंपनी और इसके ग्राहकों का मानना है कि आईफोन सबसे अच्छा स्मार्टफोन है. अब ये तो उसके यूजर्स बेहतर बता सकते हैं मगर हाल ही में आईफोन 14 फोन एक ऐसा कमाल किया है जिससे दो लोगों की जान बच सकी है जो मौत के मुंह में लगभग जा चुके थे.रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया में आईफोन ने दो लोगों की जान बचा ली. इसी साल सितंबर के महीने में एपल ने अपना आईफोन 14 लॉन्च किया था जिसमें इमर्जेंसी एसओएस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर है. इसी फीचर की वजह से 300 फीट गहरी खाई में गिरे लोगों की जान बच पाई है.
ये मामला कुछ ही दिन पहले कैलिफोर्निया के एंजेल्स फॉरेस्ट हाइवे का है. हुआ यूं कि दो लोग अपनी कार से जा रहे थे जब हादसे के चलते कार पहाड़ की चोटी से 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. शुक्र इस बात का था कि कार एक जगह जाकर फंस गई जिससे दोनों लोगों की मौत तुरंत तो नहीं हुई मगर खाई में ज्यादा देर जिंदा रह पाना नामुमकिन था. ऊपर से फोन में नेटवर्क भी नहीं था जिससे मदद के लिए किसी को फोन किया जा सके ।
उसी दौरान आईफोन स्मार्टफोन के एसओएस फीचर ने डिटेक्ट कर लिया कि कार का क्रैश हुआ है. अब चूंकि नेटवर्क नहीं था तो फीचर ने सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेज भेज दिया जो एपल के रीले सेंटर जा पहुंचा. वहां इस तरह के मैसेजेज़ को दर्ज करने के लिए कर्मचारी होते हैं. तुरंत कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और हेलिकॉप्टर के साथ बचाव दल वहां पहुंच गया. मॉन्टरोस सर्च टीम ने अपने ट्विटर पर इस घटना से जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है.