दिल्ली-मुंबई में कोरोना महामारी की डराने वाली रफ्तार एक बार फिर जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत होने के साथ ही कोरोना के करीब 1800 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, दिल्ली में अब एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 4800 के पार निकल गई है। इसके साथ ही अगर महाराष्ट्र के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज 4,165 नए कोविड-19 मामले सामने आए। राज्य में अब 21,749 सक्रिय मामले हैं। वहीं, महाराष्ट्र के ही शहर मुंबई में आज 2,255 नए मरीज मिले और यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 13,304 पर पहुंची गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1797 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी हो गई। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.18 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में आज 901 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को लौट गए हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 4843 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,19,025 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 18,87,956 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 26,226 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में कुल 21,978 टेस्ट किए गए। इनमें से 15,720 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 6,258 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 38,838, 436 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 20,44,128 टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिन्हें पुरानी बीमारियां हैं, वे कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। अधिकांश मरीज ठीक हो रहे हैं, बहुत कम को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने बताया कि मरीजों में रिकवरी तेजी से हो रही है, उनमें हल्के लक्षण हैं। लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज लेनी चाहिए।
मुंबई में इस सप्ताह दो बार 15 प्रतिशत से अधिक रही कोविड-19 संक्रमण दर
मुंबई में इस सप्ताह कोविड-19 संक्रमण दर दो बार 15 प्रतिशत से ऊपर रही है। नगर निकाय के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 जून को संक्रमण दर 15.58 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। उस दिन 11,065 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 1,724 में संक्रमण पाया गया था। इसके बाद 16 जून को संक्रमण दर 15.11 प्रतिशत रही थी। उस दिन 24 घंटे दौरान कुल 15,656 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 2,366 में संक्रमण मिला था। संक्रमण दर कुल जांचों की तुलना में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या के आधार पर निर्धारित होती है। पिछले महीने से संक्रमण दर में तेज वृद्धि देखी जा रही है।