25 जनवरी 2026 पौड़ी गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ. बी.जी.आर. परिसर पौड़ी के राजनीति विभाग विभाग द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता, लोकतंत्र की मजबूती तथा सक्रिय भागीदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें परिसर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं जिम्मेदारीपूर्वक करेंगे तथा लोकतंत्र को और सशक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. यू. सी. गैरोला व्यक्तियों ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सुनिश्चित करें, विशेषकर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस. सी. गैरोला ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रकिया है जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रो . अनूप पांडे द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन तथा विशेष सारांश पुनरीक्षण (SIR) संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज कुमार सहायक प्राध्यापक राजनीति विभाग विभाग ने बताया कि संस्थान स्तर पर यह कार्यक्रम मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान का महत्व हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को लोकतंत्र के प्रति जागरूक एवं सक्रिय बनाना है।
उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं डॉ.किरण बाला,डॉ. पूनम बिष्ट, डॉ.गौतम, डॉ. विक्रम, डॉ. अतुल सैनी, डॉ. अनिल दत्त व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।