*उत्तराखंड सरकार के *“ड्रग फ्री देव भूमि अभियान”* के तहत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद टिहरी को नशामुक्त करने हेतु चलाई जारी मुहिम* के अंतर्गत अपने सभी अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं ।* जिनके अनुक्रम में जनपद टिहरी में सभी थाना क्षेत्र में व्यापक तौर पर ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के अनुक्रम में *आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली चम्बा पुलिस द्वारा थत्यूड़ पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रुप से दिनांक 23.11.2025 की शाम को एक ड्रग तस्कर परमजीत सिंह उर्फ दिगम्बर पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम मराड़ थाना थत्यूड़ टिहरी गढवाल उम्र- 33 वर्ष को 01 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ चम्बा कद्दूखाल–मसूरी मोटर मार्ग से गिरफ्तार किया गया,* जिसके सम्बन्ध में थाना चम्बा पर मु0अ0सं0- 40 /2025 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।अभियुक्त से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख साठ हजार रुपये है,अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बरामद चरस के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। अभियुक्त द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय पैडलरों/डीलरों के खिलाफ थाना चम्बा और थत्यूड पुलिस द्वारा शीध्र ही कार्यवाही की जाएगी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
परमजीत सिंह उर्फ दिगम्बर पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम मराड़ थाना थत्यूड़ टिहरी गढवाल उम्र- 33 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण – 01 किलो 300 ग्राम अवैध चरस* कीमत करीब 02 लाख 60 हजार रुपए।
*अपील–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल द्वारा आम जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशे की तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल अपने निकटतम पुलिस थाना/ चौकी से संपर्क करें और सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जनपद टिहरी पुलिस लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1- उ0नि0 सुनील कुमार थाना चम्बा
2- उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता चौकी धनोल्टी थाना थत्यूड़
3–हे0कॉन्स सुनील राणा
4- हे0का0 61 सन्तोष कुमार
5- का0 05 सुबोध नेगी