30 सितंबर 2025: सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर पर लगने वाला GST पूरी तरह से हटा दिया है. टैक्स हटने के बाद सिलेंडर की कीमतों में 200 से 350 रुपये तक की गिरावट देखी गई है. पहले जो सिलेंडर 900 से 1100 रुपये तक मिलता था, अब वो 600 से 800 रुपये के बीच मिलने लगा है.
भारत में हर राज्य में एलपीजी की कीमत अलग-अलग होती है क्योंकि टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज अलग होते हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में अब गैस सिलेंडर की कीमत 650 से 750 रुपये के बीच है.दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र में ये 700 से 850 रुपये तक मिल रहा है.दक्षिण भारत के राज्यों में सिलेंडर की कीमत 680 से 780 रुपये के बीच बनी हुई है.
सरकार ने ये भी साफ किया है कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी पहले की तरह मिलती रहेगी. सब्सिडी मिलने के बाद कुछ परिवारों को सिलेंडर सिर्फ 300 से 400 रुपये में मिल रहा है.
GST खत्म होने के बाद सिलेंडर की बुकिंग में तेजी आई है. जो लोग पहले एक ही सिलेंडर से काम चलाते थे, अब दूसरा सिलेंडर भी बुक करने लगे हैं. सरकार का कहना है कि गैस की डिलीवरी को समय पर और सुचारु बनाने के लिए सप्लाई चेन को और मजबूत किया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्रालय का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें स्थिर रहीं, तो आने वाले महीनों में गैस और भी सस्ती हो सकती .