यूपी के कानपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिससे 26 लोगों की मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. मामले को की हर एक एंगल से जांच की जा रही है. कुल 26 लोगों की मृत्य हुई है. CHC में 11 डॉक्टरों की टीम बुलाकर रात में ही पोस्टमार्टम करा लिया गया था. जिसके बाद मृतकों के परिजनों को शव सौंप दिए गए. उन्होंने बताया कि सभी शवों का अंतिम संस्कार लगभग किया जा चुका है. साथ ही फरार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है. शनिवार रात को कानपुर में भीतरगांव मार्ग पर पानी से भरे तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कोरथा गांव के ही 26 लोगों की मौत हो गई. इनमें 12 महिलाएं, 9 बच्चे और 5 किशोर हैं. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. जबकि, घायलों का फिलहाल इलाज जारी है.गांव वालों के मुताबिक, बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम के बाद ट्रॉली एक ढाबे पर रुकी जहां सब ने चाय की. उसके बाद ट्रॉली एक शराब के ठेके पर रुकी जहां पर ड्राइवर समेत कुछ लोगों ने शराब पी. महिलाओं ने उन्हें शराब पीने से मना भी किया. लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.