
देहरादून 10 मई 2023 : धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों को लेकर अब देहरादून पुलिस सख्त रुख इख्तियार करने की तैयारी कर रही है.धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर अब ना केवल जुर्माना होगा बल्कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की गाइडलाइंस के उल्लंघन के तहत देहरादून पुलिस कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के तहत भी कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
देहरादून पुलिस ने पुलिस ने लाउडस्पीकर हटाने की अपील लोगों से की है और इसके लिए पुलिस ने 10 मई तक का अल्टीमेटम लोगों को दिया है इसके बाद दून पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. एसएसपी देहरादून की माने तो शिकायत आने पर ना केवल कार्यवाही की जाएगी बल्कि उसका वीडियोग्राफी कर डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा. देहरादून पुलिस ने पुलिस ने लाउडस्पीकर हटाने की अपील लोगों से की है और इसके लिए पुलिस ने 10 मई तक का अल्टीमेटम लोगों को दिया है इसके बाद दून पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. एसएसपी देहरादून की माने तो शिकायत आने पर ना केवल कार्यवाही की जाएगी बल्कि उसका वीडियोग्राफी कर डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। पुलिस इस अल्टीमेटम के बाद कई जगहों पर इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. कई जगहों पर लोगों ने खुद ही मंदिर हो या मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए हैं या फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों के मुताबिक आवाज का धीमा करना शुरू कर दिया है. इस तरह के कई वीडियो भी सामने आए हैं जहां पर लोगों द्वारा खुद ही लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं.